Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

काश्वी गौतम की लगी लॉटरी, डब्ल्यूपीएल इतिहास की बनीं सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी

वृंदा दिनेश के बाद महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में एक और भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी मालामाल हुई है। घरेलू क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा कर चुकीं काश्वी गौतम को पाने के लिए गुजरात जायंट्स ने पानी की तरह पैसा बहाया। गुजरात ने काश्वी को 2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम से जोड़ा है। काश्वी इस लीग के इतिहास में बिकने वाली सबसे महंगी अनकैप्ड खिलाड़ी भी बन गई हैं।

काश्वी गौतम के लिए ऑक्शन टेबल पर सभी टीमों के बीच जमकर होड़ देखने को मिली। हालांकि, आखिरी बाजी गुजरात जायंट्स के हाथ लगी और उन्होंने भारत की युवा बॉलर को 2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम में शामिल किया। काश्वी का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में बेहद शानदार रहा है। यही वजह है कि नीलामी में भारतीय गेंदबाज के नाम पर जमकर बोली लगती हुई नजर आई।

काश्वी गौतम साल 2020 में सुर्खियों में रही थीं, जब उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक पारी में सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे। घरेलू क्रिकेट के अंडर-19 टूर्नामेंट में काश्वी ने हैट्रिक भी चटकाई थी। काश्वी के पास गेंदबाजी में काफी विविधता मौजूद है। सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी में काश्वी ने 7 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे।