Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

भारत की 47 रन से जीत, सूर्या और बुमराह के जलवे के आगे लड़खड़ाए अफगानी

भारत ने गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप के अपने शुरुआती सुपर एट मैच में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान पर 47 रन की शानदार जीत दर्ज की। 

सूर्य कुमार यादव को 28 गेंदों में 53 रन बनाने के लिए मैच का बेस्ट प्लेयर चुना गया। बुमराह ने सात रन देकर तीन विकेट लिए, अर्शदीप सिंह ने 36 रन देकर तीन विकेट चटकाए, कुलदीप यादव ने 32 रन पर दो विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। 

इन तीनों की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई। अफगानी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वे भारत के दिए लक्ष्य को चेज कर पाएंगे। 

अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। इनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। अब बांग्लादेश के खिलाफ भारत का अगला सुपर एट मैच शनिवार को एंटीगुआ में होगा।