Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट नहीं खेलेंगे कप्तानी से हटाएं: सुनील गावस्कर

महान सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि अगर भारत के कप्तान रोहित शर्मा आगामी मार्की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, तो जसप्रीत बुमराह को पूरे दौरे के लिए टीम का नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित जब भी आएं तो एक खिलाड़ी के तौर पर ही सीरीज में हिस्सा लें।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा और रोहित के पहले मैच में नहीं रहने की संभावना है हालांकि उनके सीरीज के दूसरे मैच से टीम में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि रोहित अभी शेड्यूल को लेकर निश्चित नहीं हैं। रोहित की अनुपस्थिति में पर्थ में बुमराह टीम की कप्तानी कर सकते हैं।