IPL 2025: आईपीएल 2025 का खुमार सबके सर चढ़कर बोल रहा है। तो वहीं सभी टीमों की निगाहें अपने अपने मैच जीतने पर हैं, लेकिन कुछ टीमें हैं जो अच्छा कर रही हैं, जबकि कुछ टीमों का हाल बेहाल है। लेकिन हम बात करेंगे पैट कमिंस की टीम हैदराबाद के बारे में, दरअसल, हैदराबाद की टीम आईपीएल शुरु होने से पहले सभी के जुबां पर थी और सभी का ये भी मानना था कि यह टीम पूरे आईपीएल में धमाका करेगी। हालांकि पहले मैच में ऐसा हुआ भी, लेकिन दूसरे मैच के बाद से उनकी हालत खस्ता हो गई। टीम ने अबतक चार मुकाबले खेले और पहले मैच के अलावा बाकी के तीन मैच हारे हैं। लेकिन ऐसा क्यों हुआ, इसपर चर्चा करेंगे...
बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी...
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 15वें मैच में सनराइजर्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया। मैच में सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह कारगर साबित नहीं हुआ। हैदराबाद की टीम की हार के कई कारण हैं, जिसमें से मुख्य कारण उनकी गेंदबाजी माना जा रहा है। साथ ही एक और वजह है वो हैं बल्लेबाज, हालांकि उनके पास विस्फोटक बल्लेबाज तो हैं, लेकिन पहले मैच के बाद उनके ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी है। जिसमें कई बल्लेबाज शामिल हैं, ईशान किशन का पहले मैच में शतक आया उसके बाद से उनका बल्ला शांत है। जबकि नीतीश कुमार रेड्डी भी फ्लॉफ साबित हो रहे हैं।
गेंदबाजी में नही दिखी धार!
हैदराबाद के गेंदबाज कलेक्टिव सहभागिता नहीं दिखा पा रहे हैं साथ ही फास्ट बॉलर की कमी खल रही है। टीम 200 रन या उससे कम डिफेंड नहीं कर पा रही है। हालांकि वरुण चक्रवर्ती एक ऐसे गेंदबाज हैं, जोकि लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके अलावा शमी, हर्षल, पैट कमिंस की बॉलिंग में वो धार नहीं दिख रही है। टीम वहीं बेहतर होती है जो 200 रन बनाए, लेकिन 150 रन डिफेंड भी कर पाए। लेकिन हैदराबाद ऐसा करने में नाकाम नजर आ रही है। इस लिहाज हैदराबाद की टीम के लिए चैंपिंयन बनना मुश्किल हो जाएगा।