Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

IPL 2025: DC 163 रनों पर ढेर, मिचेल स्टार्क ने लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट

IPL 2025: आईपीएल 2025 में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा है। मिचेल स्टार्क ने 35 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जबकि कुलदीप यादव ने 22 रन देकर तीन विकेट झटके, जिससे दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 18.4 ओवर में 163 रन पर ढेर कर दिया।

अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने और हेनरिक क्लासेन (19 गेंदों पर 32 रन) ने शुरुआती पतन के बाद जवाबी हमला किया, लेकिन स्टार्क ने 19वें ओवर में तीन गेंदों पर दो विकेट चटकाकर दिल्ली को ढेर कर दिया।
बता दें, हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।