Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

IND-ENG Test Series: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार छुआ 1000 रन का आंकड़ा

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम (एजबेस्टन) में खेले गए दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी का ऐसा जलवा बिखेरा कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टीम इंडिया ने किसी एक मैच में कुल 1,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। पहले टेस्ट में भारत ने अपनी दो पारियों में 471 और 364 रन बनाए। अब एजबेस्टन में उन्होंने मैच में कुल 1,014 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। वहीं इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 269 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली।

यह पहली बार है जब भारत ने किसी एक टेस्ट मैच में 1,000 से ज़्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले उनका सबसे बड़ा स्कोर 916 रन था, जो उन्होंने जनवरी 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ सिडनी टेस्ट के दौरान बनाया था। बता दें कि अब तक का सबसे बड़ा टीम टोटल इंग्लैंड के नाम है, जिसने 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में 1,131 रन बनाए थे (849 और 272/9 डिक्लेयर)। वो टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था और सीरीज़ एक-एक से बराबर रही थी।