Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

हरमनप्रीत कौर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बर्मिंघम में इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ खेले गए पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस मुकाबले के साथ हरमनप्रीत ने अपने करियर का 334वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज के 333 मैचों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और सभी प्रारूपों में सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं।

36 वर्षीय हरमनप्रीत कौर अब तक 182 टी20 अंतरराष्ट्रीय, 146 वनडे और 6 टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक, 85 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 171 नाबाद रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक मैच खेलने वाली महिला खिलाड़ियों की सूची में वह अब तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे केवल न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स (346 मैच) और ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी (337 मैच) हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी (अब तक): हरमनप्रीत कौर- 334 मैच, मिताली राज- 333 मैच, झूलन गोस्वामी- 284 मैच, स्मृति मंधाना- 261 मैच और दीप्ति शर्मा- 239 मैच।