Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के दौरे पर, समस्तीपुर से करेंगे चुनावी शंखनाद     |   वेस्ट बैंक पर इजरायल का कब्जा नहीं होने देंगे: ट्रंप     |   मनीष शर्मा इंडियन यूथ कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त     |   लालू ने कांग्रेस पर दबाव बनाकर तेजस्वी को CM का उम्मीदवार बनवाया: सम्राट चौधरी     |   गाजा पट्टी में किसी भी अमेरिकी सैनिक की तैनाती नहीं होगी: अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस     |  

T20 World Cup: डेविड मिलर ने इस बॉलर को बताया बल्लेबाजों के लिए असली खतरा

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। उन्होंने हाल के दिनों में लगातार अच्छी गेंदबाजी की है। डेविड मिलर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी टीम बहुत मजबूत और अनुभवी है और खिलाड़ी पिछले कुछ समय से अच्छा खेलते हुए दबाव से निपट रहे हैं। 

आगे उन्होंने कहा कि "बहुत सारे अच्छे भारतीय खिलाड़ी हैं। लेकिन एक बल्लेबाज होने के नाते मैं गेंदबाजों का सामना कर रहा हूं, मुझे लगता है कि बुमराह इस समय अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वे कई सालों से विश्व स्तरीय गेंदबाज रहे हैं। वे मेरे लिए साथ ही साथ वर्ल्ड कप में हर दूसरे बल्लेबाज के लिए खतरा हैं।" "मुझे लगता है कि वे काफी अच्छे खिलाड़ी है। अभी भी उनके सामने लंबा करियर है। और हां, मैंने उन्हें खेलते हुए देखकर आनंद उठाया है। जिस तरह से उन्होंने तैयारी की वो मुझे बहुत पसंद आई। वे एक बहुत ही सुलझे दिमाग वाला युवा हैं जिसमें काफी प्रतिभा है।"

टी20 वर्ल्ड कप दो जून से 29 जून तक अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।