शेयर बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सेंसेक्स में 269 अंकों की गिरावट आई है। NSE 65 अंक गिरकर बंद हुआ है।उससे बाजार काफी नीचे आ गए. सेंसेक्स निफ्टी ने अपनी बढ़त खो दी और आधा-आधा पर्सेंट गिरकर बंद हुए. निफ्टी ने 23,667 का नया रिकॉर्ड बनाया था.
कारोबार खत्म होते-होते निफ्टी 65 अंक गिरकर 23,501 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 269 अंक गिरकर 77,209 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी बैंक 121 अंक गिरकर 51,661 पर बंद हुआ.