Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

अयोध्या के कारीगर ने बनाई अनोखी घड़ी, एक ही सुई से बताती है सात देशों का समय

Uttar Pradesh: कहने को उत्तर प्रदेश में अयोध्या के अनिल कुमार हाई स्कूल ड्रॉप आउट हैं, लेकिन उन्होंने अपनी जिंदगी के 25 साल ऐसा नायाब सामान बनाने में गुजारा है, जिसे दुनिया ने शायद ही देखा हो। वे सड़कों पर सब्जियां भी बेचते हैं और अनोखी विश्व घड़ी भी बनाते हैं।

हाथ से बनाई अनिल की घड़ी सिर्फ एक सुई के जरिये सात देशों का वक्त बताती है। ये डिजाइन उनके नाम पर पेटेंट है। इसे बनाने में सिर्फ पांच हजार रुपये लगे। उन्होंने सबसे पहले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के समय एक घड़ी उपहार के रूप में दे दी थी। अब राम मंदिर ट्रस्ट ने राम दरबार के लिए एक और घड़ी बनाकर देने का अनुरोध किया है।

 विश्व घड़ी निर्माता अनिल कुमार साहू ने बताया, "ये घड़ी राम मंदिर में इसलिए हम लगा रहे हैं कि दुनिया में सबसे अलग घड़ी है। अभी तक पूरी दुनिया में ऐसी कोई घड़ी नहीं बनी है, जो एक ही घड़ी में सात देशों का समय बताए और सबसे बड़ी विशेषता इसमें एक ये है कि इसमें सुई एक है और वही एक सुई मिनट भी बताती है और घंटा भी बताती है। और दूसरी सबसे बड़ी विशेषता ये है कि यही एक सुई साथ में सात-आठ देशों का समय और बताती है। फिलहाल हम इसको सात देश का समय बताने वाली घड़ी बनाकर लाए हैं, आने वाले दिनों में हम इसे नौ देश का, 11 देश का यानी कि पूरी दुनिया की घड़ी बना सकते हैं, इसी डिजाइन से। ये डिजाइन मेरा है, इसको मैंने 25 साल की कड़ी मेहनत से बनाया है।"