Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

MP: दशहरे पर निभाई जाती है अनोखी परंपरा, नहीं किया जाता रावण दहन, लोग करते हैं पूजा

MP: मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव भाटखेड़ी में दशहरे के मौके पर एक खास परंपरा रावण को लेकर प्रचलित मान्यताओं को चुनौती देती है। हिंदू महाकाव्य रामायण में रावण को राक्षस राजा बताया गया है। बुराई का प्रतीक मानते हुए हर साल दशहरे पर देश भर में उसका पुतला जलाया जाता है जबकि राजगढ़ जिले के इस गांव में रावण और कुंभकर्ण की पूजा होती है और लोग मन्नतें मांगते हैं। गांव के लोग रावण को एक विद्वान और शिवभक्त के रूप में पूजते हैं।

भाटखेड़ी गांव के लोगों का कहना है कि रावण की उनकी जिंदगी में खास जगह है और वो अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए उनका आशीर्वाद लेते हैं और प्रार्थना करते हैं। नवरात्रि के दौरान हर साल यहां नौ दिनों तक भव्य रामलीला का आयोजन होता है। इसका समापन दशहरे पर रावण और कुंभकरण की मूर्तियों की विशेष पूजा-अर्चना के साथ होता है।