Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

Prayagraj: तापमान में तेजी से हो रहे बदलाव ने बढ़ाई सेहत से जुड़ी चिंता, डॉक्टर बोले- सावधानी बरतें

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तापमान में तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शहर के डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में लगातार हो रहा बदलाव लोगों की सेहत पर असर डाल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक अचानक मौसम का गर्म या ठंडा होना शरीर को बीमारियों का घर बना देता है। उनके मुताबिक मौसम में अचानक बदलाव से शरीर की अनुकूलन क्षमता और रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और लोगों के बीमार होने की आशंका बढ़ जाती है। 

डॉक्टरों का कहना है कि लू की वजह से शरीर का तापमान और रक्तचाप बढ़ सकता है। उनके मुताबिक इससे हीटस्ट्रोक, ब्रेन स्ट्रोक और दिल से जुड़ी दिक्कतें बढ़ सकती हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि पानी की कमी को पूरा करने, गर्मी के दिनों में बाहर निकलने से बचने और नियमित रूप से पौष्टिक भोजन करने जैसे सरल उपायों से तापमान में तेजी से हो रहे उतार-चढ़ाव के असर को रोकने में मदद मिल सकती है।