Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

आगरा में आकाशीय बिजली का तांडव, बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

आगरा में आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। तीन अलग-अलग गांवों में बिजली गिरने से दो युवक और एक महिला सहित कुल तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। यह घटनाएं तब हुईं जब लोग अचानक आई बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे बैठे थे। बिजली गिरने से करौंधना, कौलारी और थाना बसई जगनेर क्षेत्र प्रभावित हुए। घटनाओं के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। यह मामले थाना डौकी, थाना इरादतनगर और थाना बसई जगनेर क्षेत्र के हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।