Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिनों में बारिश की उम्मीद, IMD ने जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत में अभी मौसम के तेवर ऊपर नीचे होते रहेंगे। उधर, पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, उड़ीसा और असम समेत कई राज्य चक्रवात के प्रभाव में हैं। यहां चक्रवात की स्थिति बनने से तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट है। पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर और हिमाचल के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी जारी है, जिससे वहां का न्यूनतम तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया जा रहा है और कोल्ड की स्थिति बनी हुई है। इधर, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान समेत हरियाणा-पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जिससे दिल्ली-एनसीआर में धूप छांव के बीच बूंदाबांदी का दौर देखा जा रहा है।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की बात कही है। तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है। हालांकि, 8 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत को प्रभावित करेगा, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव महसूस किया जाएगा। आईएमडी ने पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भी बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही कोहरा ट्रेनों और हवाई यातायात पर प्रभाव डालता रहेगा।

दिल्ली-एनसीआर में आईएमडी ने अभी बीच-बीच में बारिश जारी रहने की संभावना व्यक्त की है। पिछले दिनों हल्की बारिश से दिल्ली-एनसीआर की एक्यूआई में सुधार होने से प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूर मिली है। आईएमडी ने 8 फरवरी तक बारिश होने का अनुमान लगाया है। लेकिन, कोहरे का स्तर बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मौसम विभाग ने अभी आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली में कैसा रहेगा कल का मौसम

दिल्ली में सर्दियों में इस बार काफी कम बारिश दर्ज की गई। हालांकि, फरवरी के शुरुआती दिनों में बूंदाबांदी ने मौसम बदल दिया। आईएमडी ने आगे 8 फरवरी तक आंधी एवं बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में पहुंचेगा, जिसके प्रभाव से 8 और 14 फरवरी के बीच पहाड़ों पर मौसम की गतिविधियां बनेंगी। 9 और 11 फरवरी के दरम्यान मौसम का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। हालांकि, बारिश और बर्फबारी मुख्यत: पहाड़ों तक सीमित रहेगी। आईएमडी ने दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है , जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक होगा। मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना व्यक्त है।