Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

वाराणसी के कई घाट गंगा में डूबे, सैलानियों की आमद में कमी के आसार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। कई घाट डूब गए हैं, जिसका असर रोजमर्रे के कामकाज पर पड़ा है। हाल में नदी में पानी कम हुआ था। इससे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। पानी फिर से बढ़ने पर वे चिंतित हैं। उन्हें डर है कि इससे सैलानियों और श्रद्धालुओं की आमद कम हो जाएगी, जो घाटों के किनारे रहने वाले कई लोगों की आजीविका का मुख्य जरिया हैं।

लोगों को लगता है कि नदी का पानी पूरे मानसून बढ़ता रहेगा और मानसून खत्म होने में कम से कम एक महीना और है। गंगा के बढ़ते स्तर को देखकर प्रशासन ने आम लोगों और सैलानियों को सतर्क रहने और सभी सुरक्षा उपायों का पालन करने की हिदायत दी है।