उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को हल्की बूंदाबांदी के बाद कोहरा कम होने से ताजमहल देखने आने वाले सैलानियों के चेहरे खिल उठे। बारिश के बाद कोहरा कम होने से ताजमहल पहले से साफ दिखाई दे रहा है।
सैलानी ने बताया, "पिछले 4-5 दिनों से ताजमहल देखने आ रहे थे। लेकिन कोहरे की वजह से ठीक से दिख नहीं रहा था।आज बारिश होने के बाद ये ठीक दिख रहा है।"
पिछले कुछ दिनों में कई बार ताजमहल देखने आए सैलानी गोविंद सिंह ने दुनिया के सातवें अजूबे को देखकर खुशी जाहिर की। नए साल की शुरुआत से ही उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरा भी काफी छाया हुआ है।