Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बिना पंजीकरण चल रहे क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सील

बिना पंजीकरण चल रहे खान क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। छिजारसी में यह क्लीनिक कई सालों से चल रहा था। औचक निरीक्षण के दौरान कई अन्य चिकित्सकीय संस्थानों की जांच की गई। छिजारसी के चोटपुर कॉलोनी स्थित खान क्लीनिक अवैध रूप से चल रहा था। डिप्टी सीएमओ डॉ. जैस लाल की टीम ने औचक यहां का औचक निरीक्षण किया। यहां मौजूद व्यक्ति ने पंजीकरण प्रमाणपत्र नहीं दिखाया, जिसके बाद क्लीनिक सील कर दिया गया। नोएडा के कई गांवों में इस तरह के क्लीनिक चल रहे हैं। दो महीने में 30 से अधिक क्लीनिक सील किए गए हैं।