Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर से वाराणसी और प्रयागराज में बाढ़ का संकट, परिवार पलायन को मजबूर

Uttar Pradesh: पिछले हफ्ते पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हुई भारी बारिश की वजह से प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर फिर से बढ़ गया है। यही हाल वाराणसी का है, यहां भी गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। ऊपरी इलाकों में भारी बारिश और बैराजों से पानी छोड़े जाने की वजह से दोनों नदियों का जलस्तर अपने चेतावनी के स्तर को पार कर गया है।

हालात ये हैं कि वाराणसी में निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोग घुटनों तक भरे पानी में से होकर अपने सामान के साथ पलायन को मजबूर हैं। प्रयागराज में भी नदियों के बढ़ते जलस्तर ने कई निचले इलाकों की सड़कों, घाटों और घरों को जलमग्न कर दिया है।

लोगों का कहना है कि हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। बार-बार बिजली कटौती, खराब सफाई व्यवस्था और बीमारियों का खतरा उनकी समस्याओं को और बढ़ा रहा है। अभी तक दोनों शहरों के लोगों को लग रहा था कि एक हफ़्ते पहले ही बुरा दौर बीत चुका है, लेकिन फिर से पैदा हो रहे इन हालातों ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। ऊपरी इलाकों में भारी बारिश अभी भी लगातार हो रही है। ऐसे में अभी गंगा और यमुना के जलस्तर में कमी आने में कुछ वक्त और लग सकता है।