Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

प्रयागराज में बदलता मौसम का मिजाज बढ़ा रहा लोगों की मुश्किलें, बिगड़ रही है मानसिक सेहत

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में संगम नगरी प्रयागराज में मौसम का मिजाज़ हर वक्त बदल रहा है। कभी तेज़ गर्मी हो जाती है तो कभी ठंड का अहसास होने लगता है। डॉक्टरों के मुताबिक मौसम में अचानक हो रहा बदलाव लोगों की मानसिक सेहत बिगाड़ रहा है। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि उनके पास चिड़चिड़ापन, चिंता और गंभीर सिरदर्द जैसे लक्षणों के साथ आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

प्रयागराज के मनोचिकित्सालय में इस समय मरीजों की संख्या में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। लोग तेज सिरदर्द और बेचैनी की शिकायत कर रहे हैं। उमस भरी गर्मी के बीच लोग खुद को तरोताजा रखने की कोशिशों में जुटे हैं। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को सलाह दी है कि मौसम के उतार-चढ़ाव की वजह से किसी भी तरह की शारीरिक या मानसिक परेशानी होने पर वे डॉक्टर की सलाह लें।