बिहार के सुपौल जिले के भीमनगर थाना क्षेत्र में SSB की 45वीं बटालियन और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त छापेमारी में दो युवकों को एक कार से 99 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस सफलता की जानकारी एसएसबी कमांडर गौरव सिंह और वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने वीरपुर मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर एरिया के भीमनगर में गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। पुलिस के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसबी और बिहार पुलिस द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल दोनों गिरफ्तार युवकों से सघन पूछताछ की जा रही है।
बिहार के सुपौल में SSB की छापेमारी, 99 जिंदा कारतूस सहित दो युवक गिरफ्तार
You may also like

देश में मानसून के बाद अक्टूबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना, IMD ने जताया अनुमान.

CM सैनी ने हरियाणा में 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और 64 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन.

गाजियाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा ने संभाला एक दिन के लिए लोनी एसीपी का कार्यभार.

बिहार के सुपौल में SSB की छापेमारी, 99 जिंदा कारतूस सहित दो युवक गिरफ्तार.
