Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बिहार के सुपौल में SSB की छापेमारी, 99 जिंदा कारतूस सहित दो युवक गिरफ्तार

बिहार के सुपौल जिले के भीमनगर थाना क्षेत्र में SSB की 45वीं बटालियन और बिहार पुलिस ने संयुक्त रूप से एक बड़ी कार्रवाई की है। संयुक्त छापेमारी में दो युवकों को एक कार से 99 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस सफलता की जानकारी एसएसबी कमांडर गौरव सिंह और वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने वीरपुर मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर एरिया के भीमनगर में गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई। पुलिस के अनुसार, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एसएसबी और बिहार पुलिस द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यह बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल दोनों गिरफ्तार युवकों से सघन पूछताछ की जा रही है।