टेबल टेनिस की उभरती हुई स्टार दीया चितले ने विश्व की 26वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है।
दिया की बदौलत दबंग दिल्ली टीटीसी ने रविवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में इंडियनऑयल यूटीटी 2024 के रोमांचक मुकाबले में टॉप पर चल रहीं पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स को 8-7 से हरा दिया।
दिया ने मनिका को 3-0, 11-6, 11-10, 11-8 से हराया।
सीजन में अपनी पहली हार झेलने के बावजूद, पीबीजी बेंगलुरु स्मैशर्स पांच टाई के बाद 48 अंकों के साथ नॉकआउट में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई। दबंग दिल्ली टीटीसी 41 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
दीया चितले ने मनिका बत्रा को हराकर किया बड़ा उलटफेर
You may also like

एशिया कप जीतकर घर लौटे कप्तान सूर्य कुमार यादव, हुआ जोरदार स्वागत.

तिलक वर्मा ने की पाक खिलाड़ियों की बोलती बंद, कहा- हमनें स्लेजिंग का जवाब एशिया कप जीतकर दिया.

क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, बोले- संन्यास लेने का सही समय आ गया.

फाइनल में तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने बल्ले से दिया जवाब, विरोधियों-आलोचकों को किया शांत.
