राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को 10 राज्यों के राज्यपालों की नई नियुक्ति की. झारखंड, राजस्थान, मेघालय, पंजाब, असम, मेघायल और छत्तीसगढ़ में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई. हरिभाऊ किसनराव बागड़े को राजस्थान, संतोष गंगवार को झारखंड और लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को असम का राज्यपाल बनाया गया. बात अगर छत्तीसगढ़ की करें तो विश्व भूषण हरिचंदन की जगह रामेन डेका को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल बनाया गया है. फिलहाल छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रहे विश्व भूषण हरिचंदन को किसी भी दूसरे राज्य का प्रभार नहीं मिला है. मालूम हो कि उन्हें 23 फरवरी 2023 को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल बनाया गया था.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रामेन डेका को नए राज्यपाल नियुक्त होने की दी बधाई है. इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल का छत्तीसगढ़ में स्वागत भी किया है. अपने X पोस्ट पर उन्होंने लिखा, ‘रामेन डेका जी को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. निश्चित ही एक संरक्षक के रूप में आपके विशाल सामाजिक, राजनीतिक और संसदीय अनुभव का लाभ 3 करोड़ छत्तीसगढ़वासियों को मिलेगा. समस्त छत्तीसगढ़वासी आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं।