Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बीएसपी सुप्रीमो मायावती का आज हरियाणा दौरा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान अंतिम चरण में पहुंच चुका है। ऐसे में बुधवार से प्रदेश में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां होंगी। अगले एक सप्ताह तक हरियाणा में सभी राजनीतिक दल रैलियों और रोडशो के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। आज पीएम नरेंद्र मोदी गोहाना आएंगे। पहले यह रैली 26 सितंबर को थी, लेकिन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन की वजह से इसे एक दिन पहले शिफ्ट किया गया है।

हरियाणा के चुनाव में दलित मतदाता बड़ा मुद्दा बन चुके हैं। इसके चलते बीएसपी सुप्रीमो कुमारी मायावती दलित मतदाताओं को लामबंद करने के लिए मैदान में उतरेंगी। बीएसपी सुप्रीमो मायावती 27 सितंबर को फरीदाबाद के पृथला, 30 सितंबर को करनाल के असंध और एक अक्टूबर को यमुनानगर के छछरौली में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। हरियाणा में बहुजन समाज पार्टी इस बार इंडियन नैशनल लोकदल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।