Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

World Chess Title: डी गुकेश की तीसरे गेम में जीत, मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन पर मनोवैज्ञानिक बढ़त

भारत के युवा शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप में मौजूदा चैंपियन चीन के डिंग लिरेन पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बना ली है। उन्होंने चैंपियनशिप के पहले तीन गेम में पहली जीत दर्ज की है। क्लासिक टाइम कंट्रोल के तहत खेली जा रही चैम्पियनशिप में अभी 11 गेम बाकी हैं। दोनों खिलाड़ियों के अब एक समान डेढ-डेढ अंक हैं।

गुकेश ने स्पष्ट रूप से अपने खेल के स्तर को ऊंचा किया और बेहतर तैयारी दिखाई। लिरेन को तीसरी बाजी में चालों की गिनती में गलती का खामियाजा उठाना पड़ा। लिरेन ने इस दौरान काफी समय लिया, जिससे उनके लिए चीजें जटिल होती चली गयी। तेरहवीं चाल तक गुकेश के पास एक घंटे की बढ़त थी और उन्होंने सिर्फ चार मिनट खर्च किये थे। शुरुआती मुकाबले में गुकेश के लिए बाजी को बीच में गैर जरूरी ढंग से जटिल बनाना भारी पड़ा, जिससे चीन के मौजूदा चैंपियन ने जीत से आगाज किया।

हालांकि अब गुकेश अपनी कामयाबी का सिलसिला बनाए रखने की कोशिश करेंगे। मैच में पहली जीत से चेन्नई के खिलाड़ी का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया होगा। सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए यदि वे कामयाबी का सिलसिला जारी रखते हैं तो निश्चित रूप से मैच अपने नाम कर सकते हैं।

हालांकि लिरेन को आसानी से नजरंदाज नहीं किया जा सकता। फिर भी देखना बाकी है कि वे उम्र में 14 साल छोटे खिलाड़ी का मुकाबला कैसे करते हैं, जो कामयाबी का भूखा है। कुल मिलाकर गुकेश की जीत के बाद मैच दिलचस्प दिशा की ओर बढ़ रहा है। शतरंज के शौकीन पहले तीन गेम में इससे बेहतर उम्मीद नहीं कर सकते थे।