Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

वालेरी ऑलमैन दिल्ली हाफ मैराथन के इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर

दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अमेरिकी डिस्कस थ्रोअर वालेरी आलमैन को 20 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली वेदांता हाफ मैराथन का अंतरराष्ट्रीय इवेंट एंबेसडर चुना गया है । आलमैन ने पेरिस ओलंपिक में 69.50 मीटर का थ्रो फेंककर नया अमेरिकी रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता था। टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने 68.98 मीटर के साथ पहली पोजीशन हासिल की थी।

हाफ मैराथन में पेरिस ओलंपिक में 10000 मीटर रेस में चैंपियन युगांडा के जोशुआ चेप्टेगइ और कीनिया की पूर्व वर्ल्ड रिकॉर्डहोल्डर पेरेस जे. पुरूष और महिला कैटेगरी में सबका ध्यान खींचेंगे। दिल्ली हाफ मैराथन में इनामी रकम 260000 डॉलर है ।