दो बार की ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अमेरिकी डिस्कस थ्रोअर वालेरी आलमैन को 20 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली वेदांता हाफ मैराथन का अंतरराष्ट्रीय इवेंट एंबेसडर चुना गया है । आलमैन ने पेरिस ओलंपिक में 69.50 मीटर का थ्रो फेंककर नया अमेरिकी रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड जीता था। टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने 68.98 मीटर के साथ पहली पोजीशन हासिल की थी।
हाफ मैराथन में पेरिस ओलंपिक में 10000 मीटर रेस में चैंपियन युगांडा के जोशुआ चेप्टेगइ और कीनिया की पूर्व वर्ल्ड रिकॉर्डहोल्डर पेरेस जे. पुरूष और महिला कैटेगरी में सबका ध्यान खींचेंगे। दिल्ली हाफ मैराथन में इनामी रकम 260000 डॉलर है ।
वालेरी ऑलमैन दिल्ली हाफ मैराथन के इंटरनेशनल इवेंट एंबेसडर
You may also like

देश में मानसून के बाद अक्टूबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना, IMD ने जताया अनुमान.

CM सैनी ने हरियाणा में 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और 64 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन.

गाजियाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा ने संभाला एक दिन के लिए लोनी एसीपी का कार्यभार.

बिहार के सुपौल में SSB की छापेमारी, 99 जिंदा कारतूस सहित दो युवक गिरफ्तार.
