गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को विश्वामित्री नदी खतरे के निशान को पार कर गई। लगातार बारिश के कारण विश्वामित्री नदी उफान पर है। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है।
अधिकारियों ने नदी में पानी बढ़ने के बाद रात में लोगों को निचले इलाकों से निकलने के लिए कहा है। वहीं फायर ब्रिगेड ने बुधवार रात में बचाव अभियान चलाया। भारी बारिश के कारण वडसर, अकोटा, मुजमहुडा, नवी धरती और जलाराम नगर सहित कई इलाकों में पानी भर गया है।