उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, चंपावत और ऊधमसिंहनगर समेत अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही, नदियों व नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है क्योंकि बारिश से जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग (SDRF) ने कहा कि सभी जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं बढ़ सकती हैं, जिससे यातायात और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है। प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों को भी सतर्क रहने और हालात के अनुसार छुट्टी घोषित करने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे मौसम विभाग की एडवाइजरी पर नजर रखें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।