Uttarakhand: प्रदेश में दो चरणों में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं। मतगणना जारी है। कुछ जिलों में प्रत्याशियों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। कर्णप्रयाग की क्षेपं वार्ड खरसांई से राकेश मोहन राणा को 231 मत मिले और उनके प्रतिद्वंद्वी लक्ष्मण सिंह राणा को 137 मत मिले। लेकिन मतगणना के बाद विभागीय कर्मियों से हुई भूल के कारण विजयी प्रत्याशी राकेश मोहन राणा के स्थान पर लक्ष्मण राणा के नाम की घोषणा की गई। बाद में प्रशासन ने दोनों प्रत्याशियों को बुलाकर पुर्नमतगणना के बाद राकेश मोहन राणा को विजयी घोषित किया। जोनल मजिस्ट्रेट एस एस बांगड़ और आरओ प्रमोद गंगाड़ी ने बताया कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से पुर्नमतगणना करने के बाद राकेश मोहन राणा को विजयी घोषित किया गया। लक्ष्मण राणा ने बताया कि मतदान कर्मियों की लापरवाही से उनको मानसिक आघात पहुंचा है।
रुद्रप्रयाग में ग्राम पंचायत घिमतोली से प्रत्याशी यूटूबर दीपा नेगी को कविता देवी ने पराजित किया। पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के बेटे अरविन्द सिंह सजवाण क्षेत्र पंचायत सीट छड़ियारा (देवप्रयाग) से जीत हासिल की।
पौड़ी जिले के पाबौ//कुई गांव की 22 वर्षीय साक्षी प्रधान चुनी गई। साक्षी देहरादून से बीटेक करके अपने गांव लौटी। जहां उन्होंने क्षेत्र का विकास करने की ठानी। इसके बाद उन्होंने ग्राम प्रधान के पद की दावेदारी की और आज साक्षी कुई गांव की प्रधान चुनी गई है। साक्षी ने कहा कि अपने बीटेक के अनुभव को वे गांव के विकास में लगाएंगी।