उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने पर पूजा-अर्चना की। पत्रकारों से बातचीत में पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं इस पवित्र यात्रा पर जाने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत करता हूं। आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आधिकारिक रूप से दर्शन शुरू हो गए हैं।
मैं सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित, सुगम और संतुष्टिदायक यात्रा की शुभकामनाएं देता हूं। सरकार ये सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आध्यात्मिक रूप से अहम लेकिन चुनौतीपूर्ण इस यात्रा को और ज्यादा सुलभ बनाया जाए, यहां तक कि अस्वस्थ लोगों के लिए भी, ताकि हर कोई बिना किसी कठिनाई के इसमें हिस्सा ले सके।"
मां यमुना की पालकी भी बुधवार सुबह खरसाली गांव में अपने शीतकालीन निवास से रवाना हुई और यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुई, जहां श्रद्धालु बेसब्री से उनके आगमन का इंतजार कर रहे हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री यात्रा चार धाम तीर्थयात्रा का अहम हिस्सा है। बाकी दो धाम- केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट दो मई और चार मई को खुलेंगे।