Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया

UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 14,161 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। अब ये सभी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा यानी 'मेन्स' की तैयारी करेंगे, जो इस परीक्षा का दूसरा चरण है। इस वर्ष UPSC CSE मेन्स परीक्षा 22 अगस्त 2025 से शुरू होगी और यह परीक्षा पांच दिनों तक चलेगी। इस परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं और यह लिखित होती है। मुख्य परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को DAF यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म 17 जून 2025 को जारी किया जाएगा। इस फॉर्म में चयनित उम्मीदवारों से उनकी व्यक्तिगत जानकारी, शिक्षा, कार्य अनुभव और सेवाओं की प्राथमिकता जैसी जानकारियां मांगी जाएंगी।

इस साल लगभग 10 लाख उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी, जबकि केवल 979 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। हर साल की तरह इस बार भी मेन्स परीक्षा के लिए प्रत्येक पद पर लगभग 12 से 14 उम्मीदवारों को चुना गया है।

रिजल्ट देखने की प्रक्रिया:

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

'Written Result: Civil Services (Preliminary) Examination, 2025' लिंक पर क्लिक करें।

PDF फाइल खोलें और Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर खोजें।

उम्मीदवार चाहें तो PDF डाउनलोड कर अपने परिणाम का प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।