Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

इस हॉलीवुड फिल्म से कॉपी है संजय दत्त की मुन्नाभाई MBBS

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म मुन्नाभाई MBBS के जरिए संजय दत्त और अरशद वारसी ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी पर्दे पर खूब जमी थी. इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 21 साल हो गए हैं और आज भी ये लोगों के दिलों में बसती है. आज भी जब टीवी पर ये फिल्म आती है तो लोग इसे बड़े ही चाव से देखते हैं. फिलहाल हम इस फिल्म की चर्चा इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा है कि इसके कई सीन हॉलीवुड फिल्म पैच एडम्स से कॉपी हैं.

पैच एडम्स साल 1998 में रिलीज हुई थी. अब इसी फिल्म के कुछ सीन को लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर शेयर कर रहे हैं और उसे मुन्नाभाई MBBS से जोड़ रहे हैं. यूजर ने फिल्म का एक सीन शेयर किया, जिसमें बोमन ईरानी क्लास में बच्चों को लेक्चर देते नजर आ रहे हैं और कुछ ऐसा ही एक सीन पैच एडम्स फिल्म का शेयर किया गया है. शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, “मेरी पूरी जिंदगी एक झूठ थी.” इस वीडियो में दोनों फिल्मों के और भी कई सीन दिखाए गए हैं.