Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

बस इतनी कमाई कर सकी सलमान खान की फिल्म टाइगर 3

ये फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन फिल्म ने 44.5 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं और अब इसकी कमाई काफी घट चुकी है. पिछले कुछ दिनों से ये फिल्म लगातार सिंगल डिजिट में ही कलेक्शन कर रही है. चलिए जानते हैं कि 13वें दिन पर फिल्म ने कितनी कमाई की है.

अगर बात की जाए टाइगर 3 की अब तक की टोटल कमाई की तो इस फिल्म ने 13 दिनों में भारत में 258.37 करोड़ का कुल कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 400 करोड़ के पार जा चुका है. सलमान के साथ-साथ कैटरीना भी इस फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आई हैं और इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया है.