Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

SSC GD Constable भर्ती का जारी हुआ नोटिस, जानिए कितने पदों पर निकली वैकेंसी

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जीडी कॉन्स्टेबल पदों के लिए नोटिस जारी कर दिया है. इस प्रकार SSC GD की तैयारी कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. आवेदन भी शुरू हो गए हैं, इसलिए जो छात्र आवेदन करना चाहते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – ssc.gov.in. यहां से आप नोटिस भी देख सकते हैं और इस भर्ती की जारकारी ले सकते हैं.

आवेदन कल यानी 5 सितंबर से शुरू हो गए हैं और एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर 2024 है. ऑनलाइन फीस जमा करने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2024 है. इस बार एसएससी जीडी भर्ती में कुल 39481 पदों पर भर्ती निकाली है. एप्लीकेशन में करेक्शन के लिए साइट 5 नवंबर को खुलेगी और सुधार करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2024 है. आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 100 रुपये तय किया गया है। एससी, एसटी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकते हैं।

इस परीक्षा की तारीखें अभी तय नहीं हई हैं कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम जनवरी 2025 के महीने में शुरू होगा और फरवरी 2025 तक चलेगा. सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आपको एसएससी की वेबसाइट देख सकते हैं.