मौजूदा चैंपियन भारतीय फुटबॉल टीम ने सैफ अंडर-17 चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ की है। भूटान की राजधानी थिंपू में अपने पहले मैच में उसने बांग्लादेश को 1-0 से हरा दिया। मैच में भारत ने शुरूआत से अपना दबदबा बनाए रखा। हालांकि बांग्लादेश के खिलाड़ी उनके अटैक को बार-बार नाकाम करते दिखे।
मैच के आखिरी लम्हों में डिफेंडर सुमित शर्मा गेंद को गोल में डालने में कामयाब हुए और भारतीय टीम को जीत मिली। इस जीत ने भारत को तीन टीमों के ग्रुप में तीन प्वाइंट दिलाए। हालांकि इस जीत से भारतीय खिलाड़ी ज्यादा खुश नहीं होंगे।
टूर्नामेंट में भारत 24 सितंबर को अपने दूसरे और आखिरी ग्रुप ए मैच में मालदीव से भिड़ेगा। सेमीफाइनल 28 सितंबर को होगा जबकि फाइनल 30 सितंबर को खेला जाएगा।