दिल्ली में रविवार सुबह भारी बारिश हुई जिसकी वजह से देवली, पंचकुइयां रोड, मोती बाग, आईटीओ, मुखर्जी नगर और पुल प्रह्लादपुर समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार रात से रविवार सुबह तक कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हुई। शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे से देर रात ढाई बजे तक मयूर विहार में सबसे ज्यादा 27 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
इस दौरान पूसा में 24.5 मिलीमीटर, नजफगढ़ में 22 मिलीमीटर, प्रगति मैदान में 18.7 मिलीमीटर, पालम में 14.2 मिलीमीटर और सफदरजंग में 8.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। लोदी रोड, रिज और आयानगर में भी हल्की बारिश होने की जानकारी मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को दिन में बारिश कम रही लेकिन देर शाम तक यह तेज हो गई। एक अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे से दो अगस्त की सुबह साढ़े आठ बजे के बीच आयानगर में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद सफदरजंग में 4.6 मिलीमीटर और लोदी रोड में 4.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से 2.9 डिग्री कम है। आईएमडी ने मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है, जबकि अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 78 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है। सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।
दिल्ली में बारिश से सड़कें जलमग्न, वायु गुणवत्ता संतोषजनक
You may also like

देश में मानसून के बाद अक्टूबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना, IMD ने जताया अनुमान.

CM सैनी ने हरियाणा में 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और 64 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन.

गाजियाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा ने संभाला एक दिन के लिए लोनी एसीपी का कार्यभार.

बिहार के सुपौल में SSB की छापेमारी, 99 जिंदा कारतूस सहित दो युवक गिरफ्तार.
