भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में पहुंच गया है और अगले दो-तीन दिनों में इसके और आगे बढ़ने की उम्मीद है, हिमाचल प्रदेश में 20 जून से बारिश की गतिविधियां तेज होने और राज्य में मानसून के तय वक्त पर पहुंचने का अनुमान है।
हिमाचल प्रदेश में मानसून की नॉर्मल डेट 25 जून है हालांकि 20 जून के बाद से इसकी एक्टिविटी काफी ज्यादा बढ़ने वाली हैं। कुछ एक जिलों में भारी बारिश भी होने की संभावना बनी हुई है। मानसून प्रोग्रेस को लेकर लगातार मॉनिटर की जा रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 20 से 22 जून के बीच हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मध्यवर्ती इलाकों में यह तापमान 25 से 32 डिग्री जबकि हाई हिल्स में 21 से 27 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच में देखे जा सकते हैं। लगभग सभी स्थानों पर यह तापमान नॉर्मल रेंज के आसपास ही बने हुए हैं।