Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

रेलवे ने बारिश के कारण आज जम्मू संभाग में 22 ट्रेनें कीं रद्द

उत्तर रेलवे ने जम्मू और कटरा रेलवे स्टेशनों पर रुकने वाली या वहां से प्रस्थान करने वाली अगले दिन की 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया और 27 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया. जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण रेल यातायात बाधित हुआ है. 27 ट्रेनों को बीच में ही रोक दिया गया. क्षेत्र में मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए ऐसा किया गया है. जम्मू क्षेत्र में सोमवार से दशकों में सबसे भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण बाढ़, भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और आवासीय और कृषि क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं.

भारी बारिश की वजह से बड़ी संख्या में लोगों को घर बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा है. जम्मू शहर में एक दिन से भी कम समय में 250 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. रद्द की गई 22 ट्रेनों में से नौ माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा से और एक जम्मू से है. बाकी ट्रेनें कटरा, जम्मू और उधमपुर स्टेशनों पर पहुंचने वाली थीं.

मंगलवार को चक्की नदी में भारी मिट्टी के कटाव और अचानक आई बाढ़ के कारण पठानकोट से हिमाचल प्रदेश के कंदरोरी तक ट्रेन सेवाएं भी स्थगित कर दी गई हैं. 27 ट्रेनों को फिरोजपुर, मांडा और चक रखवालान तथा पठानकोट में बीच में ही रोक दिया गया. हालांकि, कटरा-श्रीनगर खंड पर ट्रेन परिचालन जारी है.

बता दें कि लगातार भारी बारिश ने न केवल जम्मू में बल्कि कश्मीर घाटी में भी तबाही मचाई. बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा, पुल ढह गए और मोबाइल टावर और बिजली के खंभे टहनियों की तरह टूट गए. अचानक बाढ़ और भूस्खलन के मद्देनजर वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा स्थगित कर दी गई है. केंद्र शासित प्रदेश के बड़े हिस्से में दूरसंचार सेवाएं ठप हो गईं, जिससे लाखों लोगों का संचार संपर्क टूट गया और समस्याएं बढ़ गईं. जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात निलंबित कर दिया गया और दर्जनों पहाड़ी सड़कें भूस्खलन या अचानक आई बाढ़ के कारण अवरुद्ध या क्षतिग्रस्त हो गईं. मंदिर तक जाने के दो रास्ते हैं. हिमकोटि मार्ग पर सुबह से ही यात्रा स्थगित कर दी गई थी.