Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

RCB ने जल संकट में की बेंगलुरू की मदद, दो बहाल झीलों को प्रशासन को सौंपा

आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने खास पहल करते हुए शनिवार को पूरी तरह से बहाल की गई इट्गलपुरा और सदानाहल्ली झीलों को प्रशासन को सौंप दिया। ये आरसीबी की गो ग्रीन पहल के तहत शुरू किया लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट है। अब जल सुरक्षा के लिए झीलों के रख-रखाव का जिम्मा इलाके के लोगों का होगा। इन झीलों से आस-पास के इलाके में पानी की किल्लत को दूर करने में मदद मिलेगी।

आरसीबी के उपाध्यक्ष और प्रमुख राजेश मेनन ने बताया कि अक्टूबर 2023 में आरसीबी के लेक इंप्रूवमेंट वर्क्स प्रोजेक्ट की शुरूआत बेंगलुरु के उन इलाकों में पानी की कमी को दूर करने के लिए की गई थी जिन्हें प्राकृतिक स्त्रोत से पानी नहीं मिल पा रहा है और जो पूरी तरह से भूजल और सतही जल पर निर्भर हैं।

इस प्रोजेक्ट के लिए, आरसीबी ने इंडिया केयर्स फाउंडेशन और फ्रेंड्स ऑफ लेक्स के साथ हाथ मिलाया। लगभग 300 दिनों के प्रोजेक्ट के तहत 50,000 टन से ज्यादा गाद और रेत को सावधानी के साथ हटाया गया। इसमें से ज्यादातर का इस्तेमाल इलाके के किसानों ने वृक्षारोपण के लिए किया था।

परियोजना के इकोलॉजिकल विजन को आगे बढ़ाते हुए, आरसीबी ने बाढ़ प्रबंधन में मदद करने और इलाके की जैव विविधता को बढ़ाने के लिए झीलों के नए चौड़े किए गए बांधों के किनारे 3,000 से ज्यादा पेड़ लगाए।