प्राइम वीडियो ने मंगलवार को अपने आगामी टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ की घोषणा की, जिसमें अभिनेत्री काजोल और अभिनेत्री से लेखिका बनीं ट्विंकल खन्ना मेजबान की भूमिका में होंगी। बनिजय एशिया द्वारा परिकल्पित और निर्मित इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के सबसे बड़े नामों की अतिथि सूची को शामिल करने का वादा किया गया है। ‘‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ एक साहसिक, शानदार एवं बेबाक ‘टॉक शो’ होगा और इसकी मेजबान इसे विशेष अंदाज में पेश करेंगी।’’
प्राइम वीडियो, इंडिया के निर्देशक निखिल मधोक ने कहा, ‘‘हमें ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह अपनी तरह का पहला ‘टॉक शो’ है, जिसकी मेजबानी भारतीय मनोरंजन जगत की दो सबसे शानदार हस्तियां करेंगी और यह कार्यक्रम इस शैली को नया आयाम देगा।’’ बनिजय एशिया की मुख्य विकास अधिकारी मृणालिनी जैन ने कहा, ‘‘मूल रूप से, यह काजोल और ट्विंकल के तेज-तर्रार व्यक्तित्व की प्रस्तुति होगी—विशिष्ट, निडर और ताजगी से भरपूर।’
प्राइम वीडियो ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ नया ‘टॉक शो’ शुरू करने की घोषणा की
You may also like

देश में मानसून के बाद अक्टूबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना, IMD ने जताया अनुमान.

CM सैनी ने हरियाणा में 500 नवीनीकृत आंगनबाड़ी भवनों का लोकार्पण और 64 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का किया उद्घाटन.

गाजियाबाद में मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्रा ने संभाला एक दिन के लिए लोनी एसीपी का कार्यभार.

बिहार के सुपौल में SSB की छापेमारी, 99 जिंदा कारतूस सहित दो युवक गिरफ्तार.
