जम्मू कश्मीर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने नाबालिग छात्रों के गाड़ियां चलाने पर रोक लगा दी है। स्कूल जाने के लिए दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर भी रोक लग गई है। पिछले हफ्ते श्रीनगर में एक हादसे के बाद ये फैसला किया गया है। हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई थी और दो घायल हो गए थे। उनकी कार एक खड़े ट्रक से जा टकराई थी। स्कूल के शिक्षकों और प्रशासकों ने इस आदेश का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ये आदेश काफी पहले दिया जाना चाहिए था।
अभिभावकों ने भी इस आदेश का स्वागत किया है। उनका कहना है कि स्कूलों और अभिभावकों को नाबालिग बच्चों को गाड़ियां चलाने से रोकने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। आदेश में स्कूलों से कहा गया है कि वे कार या बाइक चलाने वाले छात्रों को कैंपस मे न घुसने दें। स्कूलों ने आदेश का पालन कराने के लिए गेट पर कर्मचारियों को तैनात किया है। अधिकारियों ने माता-पिता से बच्चों को गाड़ियां न देने और नियम को लागू करने में सहयोग करने का आग्रह किया है।