Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

दुनिया में आतंकवाद के लिये कोई जगह नहीं... तेंदुलकर समेत कई खिलाड़ियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की

पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिये भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की भारतीय खेल जगत ने सराहना की है, भारतीय सेना की तारीफ करते हुए दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने तो कहा,‘‘एकता में निडर, शक्ति में असीम।’’ भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल है। 

तेंदुलकर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एकता में निडर, शक्ति में असीम। भारत की ढाल उसके लोग हैं। दुनिया में आतंकवाद के लिये कोई जगह नहीं है। हम एक टीम हैं। जय हिंद।’’ भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और बीजेपी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर ने ऑपरेशन सिंदूर तस्वीर के साथ लिखा, ‘जय हिंद।’

इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, सुरेश रैना, शिखर धवन और युवराज सिंह ने भी सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर किए अपने पोस्ट में लिखा,"अगर कोई आप पर पत्थर फेंके तो उस पर फूल फेंको लेकिन गमले के साथ। जय हिंद।’

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने लिखा, "भारत ने आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की।’’ पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने लिखा, ‘‘जय हिंद। ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और पहलवान योगेश्वर दत्त ने भी इसकी सराहना की। 

भारत के लिए 2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा," हमारे देश की ताकत इसके लोगों की एकता और सही की रक्षा करने के हमारे संकल्प में है। हम एक देश ही नहीं बल्कि एक टीम के रूप में हर उस ताकत के खिलाफ साथ है जो अमन के लिये खतरा है। सद्भावना चाहने वाले विश्व में आतंकवाद के लिये कोई जगह नहीं हो सकती।’’

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने भी इसी भावना के साथ पोस्ट की। उन्होंने लिखा, भारत में और दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है।’ भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के जरिए की गई एयर स्ट्राइक से 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए कायराना आतंकी हमले का बदला लिया है। जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या की गई थी।