Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

ओडिशा ने संकटग्रस्त प्रवासन को रोकने के लिए पहला मोबाइल संसाधन केंद्र शुरू किया

ओडिशा ने गंजम और केंद्रपाड़ा ज़िलों के कुछ ब्लॉकों में संकटग्रस्त प्रवास के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य का पहला मोबाइल प्रवासी संसाधन केंद्र शुरू किया है। यह पहल ओडिशा के कृषि एवं कृषक सशक्तिकरण विभाग, खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ), अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) और संयुक्त राष्ट्र प्रवासी बहु-भागीदार ट्रस्ट फंड (एमएमटीएफ) के बीच एक संयुक्त सहयोग है।

उप-मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव ने इस पहल का उद्घाटन करते हुए कहा कि राज्य महिलाओं, युवाओं और वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों के लिए कई आजीविका विकास कार्यक्रम चला रहा है। उन्होंने कहा, "आज जिस मोबाइल केंद्र को हरी झंडी दिखाई गई है, उसका उद्देश्य गंजम और केंद्रपाड़ा ज़िलों में ग्राम स्तर पर हो रहे पलायन का अध्ययन करना और यह सुझाव देना है कि पलायन को कैसे रोका जाए और सरकार को कौन से वैकल्पिक कदम उठाने चाहिए।" इसके लिए, सरकार द्वारा एक टोल-फ्री प्रवास संसाधन केंद्र हेल्पलाइन नंबर- 1800-345-7885 जारी किया गया है। प्रवासी किसी भी आपात स्थिति में इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।