इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एंटरटेनमेंट का जबरदस्त धमाका हुआ है, जो दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। साउथ एक्टर नानी की थ्रिलर फिल्म "हिट 3: द थर्ड केस" नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, जिसमें एक पुलिस अफसर एक रहस्यमयी वेब कल्ट के खिलाफ जांच करता है। सस्पेंस और ट्विस्ट से भरी यह फिल्म दर्शकों को पहले ही दिन से बांधे हुए है। इसके अलावा, सूर्या की फिल्म भी इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यह एक रोमांटिक एक्शन फिल्म है, जो एक अनाथ युवक की पहचान और प्यार की तलाश की दिलचस्प कहानी दिखाती है। सूर्या के फैंस के लिए यह फिल्म किसी सरप्राइज से कम नहीं है।
वेब सीरीज की दुनिया में सबसे बड़ी एंट्री "क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4" की रही। एक बार फिर पंकज त्रिपाठी वकील माधव मिश्रा के किरदार में नजर आ रहे हैं। हालांकि इस सीरीज के केवल तीन एपिसोड ही उपलब्ध हैं, लेकिन हर गुरुवार को इसका नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा। दर्शक पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, हालांकि कुछ दर्शकों ने हफ्ते दर हफ्ते एपिसोड रिलीज होने पर नाराजगी भी जताई है। कुल मिलाकर, इस वीकेंड ओटीटी पर कंटेंट की भरमार ने दर्शकों को पूरी तरह से एंटरटेन कर दिया है।