Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

अब OTT पर देख सकेंगे लोकप्रिय धारावाहिक स्वराज, शो में दिखेगा गौरवशाली इतिहास और संघर्ष

Mumbai: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा कि हमें देश के युवाओं में भारत के गौरवशाली इतिहास को लेकर गर्व महसूस करना चाहिए।

अनुराग ठाकुर ने प्रसार भारती के सीईओ श्री गौरव द्विवेदी, निर्माता अभिमन्यु सिंह, बोनी कपूर, सुभाष घई और प्राइम वीडियो इंडिया के प्रमुख सुशांत की मौजूदगी में मुंबई के मुक्ती कल्चर हब में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम पर दूरदर्शन के टीवी सीरियल"स्वराज" का पहला सीज़न लॉन्च किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा, "अगर हम अपने राष्ट्र के लिए एक महान भविष्य बनाने की इच्छा रखते हैं, तो हमें युवाओं में अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि ये सीरीज हमारे युवाओं में हमारे देश के इतिहास के प्रति गर्व की भावना पैदा करेगी।"

बता दें कि 75 एपिसोड वाले टीवी सीरियल "स्वराज" का उद्देश्य 15वीं शताब्दी के बाद से भारत के स्वतंत्रता संग्राम के गौरवशाली इतिहास को दिखाना और उन नायकों के जीवन और बलिदान को बताना है जिसको बहुत कम लोग जानते हैं।