Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

दक्षिण से उत्तर तक, भारत से विदेश तक 'मिराई' का तहलका, तीन दिनों में ही 100 करोड़ के करीब

तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा की फिल्म 'मिराई: सुपर योद्धा' ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में विश्वव्यापी बॉक्स ऑफिस पर 81.2 करोड़ रुपये की कमाई की है। निर्माताओं ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। प्रोडक्शन बैनर पीपल मीडिया फैक्टरी ने अपने 'एक्स' हैंडल पर बॉक्स ऑफिस के आंकड़े साझा किए। फिल्म ने 27.20 करोड़ रुपये से शुरुआत की और दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः 28.4 करोड़ रुपये और 25.6 करोड़ रुपये की कमाई की।

कैप्शन में लिखा था- "दक्षिण से उत्तर तक, भारत से विदेश तक। #MIRAI हर जगह इतिहास लिख रही है।#BrahmandBlockbusterMirai ने सिर्फ 3 दिनों में दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ ₹81.2 करोड़ की कमाई की। भारत की सबसे महत्वाकांक्षी एक्शन-एडवेंचर अब दुनिया भर में सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म है।"

पीपल मीडिया फैक्ट्री के टी. जी. विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद द्वारा निर्मित ये फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। कार्तिक गट्टामनेनी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मंचू मनोज, रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू और जयराम भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।