Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

मिचौंग गया लेकिन असर बाकी, 17 मौतें-बिजली गायब-जलभराव

चक्रवाती तूफान मिचौंग से जूझने के एक दिन बाद मंगलवार को तमिलनाडु को बारिश से थोड़ी राहत मिली. अब यह कमजोर पड़ने लगा है लेकिन इस तूफान ने जो नुकसान आम लोगों को पहुंचाया है, उससे उबरने में लोगों को अभी वक्त लगेगा. तमिलनाडु की अगर बात करें तो यहां मिचौंग की दस्तक से कुछ घंटे पहले आई बाढ़ के कारण अकेले चेन्नई में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है.

कई शहर जो मिचौंग से प्रभावित हुए, वहां अब भी मोबाइल कनेक्टिविटी की भारी दिक्कत है. साथ ही लोग बिजली कटौती से भी परेशान हैं. हालांकि राज्य सरकार का दावा है कि उसने 80 प्रतिशत बिजली सप्लाई और 70 प्रतिशत मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी बहाल कर दी है. तमिलनाडु के मुख्य सचिव ने कहा है कि शहर में 42,747 मोबाइल फोन टावर हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत फिलहाल चालू हैं.