Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

इन दो कोरियोग्राफर के साथ माधुरी दीक्षित की वापसी

‘धकधक गर्ल’ माधुरी दीक्षित फिर एक बार टीवी पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. जल्द कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में वो फिर एक बार डांसर्स की तीन पीढ़ियों को जज करती हुईं नजर आएंगी. माधुरी दीक्षित के साथ मशहूर डांस कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया भी इस रियलिटी शो को जज करने वाले हैं. फिलहाल अपने पसंदीदा डांस शो को देखने के लिए दर्शकों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. बता दें कि माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांडे और तुषाल कालिया का ये शो अब अगले साल यानी जनवरी 2024 से ऑन एयर होगा.