Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

लव यू आशाताई काजोल ने प्यारी पोस्ट के जरिए मनाया आशा भोसले का जन्मदिन

बॉलीवुड स्टार काजोल ने आज दिग्गज गायिका आशा भोसले के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक पुरानी तस्वीर और एक मजेदार और भावुक कैप्शन साझा किया।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर आशा भोसले और सैफ अली खान के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। उनके पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, "#थ्रोबैक, अक्टूबर 2014 की इस रात एचएन रिलायंस अस्पताल के उद्घाटन पर! और अंदाजा लगाइए कि 92 साल की उम्र में भी कौन उतना ही अच्छा दिख रहा है, काम कर रहा है और परफॉर्म कर रहा है? नहीं, वो #सैफअलीखान और मैं नहीं हैं..." उन्होंने आगे लिखा, "इस शानदार लेजेंड को आने वाले साल की ढेरों शुभकामनाएं! एक पोस्ट तो होनी ही थी! लव यू आशाताई!" इस दिग्गज गायिका ने अक्सर "आ खेल खेलें हम" और "देख के ये रूमाल" जैसे गानों में काजोल के किरदारों को आवाज दी है। काजोल "द ट्रायल: प्यार कानून धोखा" सीजन 2 और प्रभु देवा अभिनीत आगामी फिल्म "महाराग्नि: क्वीन ऑफ क्वींस" में अभिनय करने के लिए तैयार हैं।