Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

केरल के पहले स्कूल ओलंपिक में दिव्यांग एथलीट भी लेंगे हिस्सा, 25000 से ज्यादा बच्चे होंगे शामिल

केरल का लोक शिक्षा विभाग इस साल ओलंपिक की तर्ज पर होने वाले स्कूल स्पोर्ट्स फेस्टिवल में दिव्यांग एथलीटों को भी शामिल करने जा रहा है। मुख्य कार्यक्रम की तरह ही एक दिन होने वाली प्रतियोगिताओं में14 जिलों के 1,750 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

पहले स्कूल ओलंपिक में 25000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। समग्र शिक्षा केरल - शिक्षा विभाग ने राज्य के दिव्यांग बच्चों को स्पोर्ट्स स्किल डेवलप करने का मौका दिया है। बच्चों के लिए सभी जरूरी सुरक्षा सावधानियां बरततेे हुए खेल महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

अधिकारियों के मुताबिक एससीईआरटी केरल ने एक ऐसा स्पोर्ट्स मैनुअल बनाया है जिसमें हर वर्ग से जुड़े लोग शामिल हैं। इस मैनुअल को स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के जानकारों की तरफ से आयोजित किए गए वर्कशॉप में बनाया गया था।