Breaking News

क्रिकेटर तिलक वर्मा ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की     |   चेन्नई: थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा, 9 ने गंवाई जान, कई जख्मी     |   चेन्नई थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 9 लोगों की मौत     |   यूक्रेन युद्ध खत्म न होने की वजह से पुतिन से बहुत निराश हूं- डोनाल्ड ट्रंप का बयान     |   दिल्ली: सीआर पार्क के काली मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, दुर्गा पूजा में हुए शामिल     |  

जेईई-एडवांस्ड के नतीजे घोषित, रजित गुप्ता ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा में किया टॉप

Rajasthan: दिल्ली जोन के रजित गुप्ता ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में शीर्ष रैंक हासिल किया है, वहीं हरियाणा के रहने वाले सक्षम जिंदल ने 332 अंक हासिल करके दूसरी रैंक हासिल की। इस इम्तिहान के परिणाम सोमवार को घोषित किए गए।

देश के कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में छात्रों ने जेईई एडवांस्ड के नतीजे घोषित होने के बाद जश्न मनाया। जेईई एडवांस्ड टेस्ट में शीर्ष रैंक हासिल करने वाले रजित गुप्ता और दूसरी रैंक हासिल करने वाले सक्षम जिंदल ने अपनी सफलता के बारे में पीटीआई वीडियो से बात की।

रजित गुप्ता ने कहा, "ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं कोटा से हूं और मैं यहां पढ़ाई कर सका। लेकिन मेरे बैच के साथी भी आभारी हैं कि वो यहां आकर इस माहौल में पढ़ाई कर सके। लेकिन जो भी तैयारी कर रहा है उसे तैयारी के लिए अपने शिक्षकों से मार्गदर्शन लेना चाहिए।" 

सक्षम जिंदल ने कहा, "मैं कैंडिडेट्स से कहना चाहता हूं कि वो अपनी कड़ी मेहनत जारी रखें और गलतियों को पहचानने के लिए अपने मॉक टेस्ट का विश्लेषण करें। साथ ही परीक्षा के समय किसी भी तरह की घबराहट न हो।" रजित गुप्ता और सक्षम जिंदल के माता-पिता ने भी नतीजों के बाद जश्न मनाया और कहा कि उन्हें अपने बच्चों की उपलब्धि पर गर्व है।

सक्षम जिंदल के पिता ने कहा, "ये सक्षम की कड़ी मेहनत और एलन इंस्टीट्यूट के मार्गदर्शन का नतीजा है। वो 10वीं से ही इस संस्थान से जुड़ा हुआ है। मैं एक डॉक्टर हूं, इसलिए मेरे लिए कोई भी सलाह देना बहुत मुश्किल था, लेकिन शुरू से ही उसका गणित बहुत मजबूत था। इसलिए उसने ये सब अपने दम पर किया और उसकी मां, दादा-दादी ने उसका साथ दिया। उसकी बहन उसका बहुत ख्याल रखती थी। कुल मिलाकर उसे एक सपोर्ट सिस्टम मिला और ये नतीजों में भी दिखाई दिया। अब ये उसे तय करना है कि वो क्या करना चाहता है। हम उसे यहां लाए, अब वो तय करेगा कि उसे एमबीए करना है, भारत में रहना है या विदेश में जाना है। लेकिन हम उसका साथ देने के लिए मौजूद हैं।"

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “18 मई को आयोजित जेईई-एडवांस्ड में पेपर एक और दो दोनों में कुल 1,80,422 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में 54,378 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।" उन्होंने कहा, "कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से 9404 छात्राएं हैं।" 

आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में शीर्ष स्थान पर हैं। उन्हें 360 में से 332 अंक मिले हैं। आईआईटी खड़गपुर जोन की देवदत्ता माझी शीर्ष रैंक हासिल करने वाली महिला अभ्यार्थी हैं। उन्होंने 360 में से 312 अंक और सीआरएल में 16वां स्थान हासिल किया है।